पीएम मोदी की आज बिलासपुर में जनसभा, चुनावी साल में परिवर्तन महासंकल्प रैली को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर पहुंचेंगे;

Update: 2023-09-30 07:05 GMT

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी शनिवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर दौरे पर पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां बीजेपी की 'परिवर्तन यात्राओं' के समापन समारोह में शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने के अंदर होने वाले हैं। ऐसे में भाजपा ने मध्य प्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी परिवर्तन यात्रा की शुरूआत की है। जिसका अब समापन होने वाला हैं। बताया जा रहा है कि आज यानी 30 सितंबर को भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन होगा। इस समापन कार्यक्रम में पीएम मोदी शामिल होंगे।

बिलासपुर में भाजपा की परिवर्तन यात्रा का समापन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी शनिवार दोपहर 2 बजे यहां के साइंस कॉलेज मैदान में दो ‘परिवर्तन यात्राओं’ के समापन समारोह ‘परिवर्तन महासंकल्प रैली’ को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी छत्तीसगढ़ के अपने परिवारजनों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही मोदी जी भाजपा की परिवर्तन यात्रा के प्रथम चरण का समापन भी करेंगे।

जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम स्थल को सुरक्षा घेरे में रखा गया है। कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए पुलिस, विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी), छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और होमगार्ड के 1500 जवान तैनात हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए शहर के तीन किलोमीटर के दायरे को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है तथा ड्रोन रोधी बंदूकें भी तैनात की गई हैं।

Full View

Tags:    

Similar News