मोदी ने आरोग्य सेतु को लोकप्रिय बनाने के सेल के प्रयासों को सराहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोग्य सेतु ऐप को लोकप्रिय बनाने के भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के प्रयासों की सराहना की है;

Update: 2020-04-17 09:58 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरोग्य सेतु ऐप को लोकप्रिय बनाने के भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल) के प्रयासों की सराहना की है।

आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड और इस्तेमाल करने की लोगों से अपील करने वाले सेल के ट्वीट का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “यह एक अच्छा कदम है। आरोग्य सेतु एप को लोकप्रिय बनाने और अधिक से अधिक लोगों द्वारा डाउनलोड सुनिश्चित करने में संगठन एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।”

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने आरोग्य सेतु ऐप को लोकप्रिय बनाने की दिशा में सेल के प्रयासों की सराहना करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और कहा, “ हमारे सार्वजनिक उपक्रम आवश्यक आपूर्ति को बनाए रखते हुए, जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करवाने, जागरुकता बढ़ाने जैसे और भी अनेक उपायों के जरिये कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में योगदान करने में जुटे हुए हैं।”

सेल देश भर में स्थित अपने संयंत्रों और इकाइयों में बड़े पैमाने पर चिकित्सा संसाधन उपलब्ध कराने समेत कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में विभिन्न प्रयास और पहलों के जरिये जुटा हुआ है।

Full View

Tags:    

Similar News