मोदी ने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 76 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को यहां राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की;
By : एजेंसी
Update: 2022-08-15 08:07 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 76 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को यहां राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्री मोदी लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित करने से पहले राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में वह लाल किले के लिए रवाना हो गये।
लाल किला पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह , रक्षा राज्य मंत्री अजय भटट्, रक्षा सचिव ने उनकी आगवानी की।
इसके बाद उन्होंने सलामी गारद का निरीक्षण किया ।
इससे पहले श्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट किया , “ देशवासियों को स्वतंत्रतादिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद!”