बहरीन में नम हुईं मोदी की आंखें, बोले- गहरा दर्द दबाए बैठा हूं, आज मेरा दोस्त अरुण चला गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री जेटली के साथ उनका काफी लंबा सफर रहा है;

Update: 2019-08-25 03:11 GMT

मनामा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री जेटली के साथ उनका काफी लंबा सफर रहा है ।

श्री मोदी ने यहां नेशनल स्टेडियम में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कहा “आज एक गहरा दुख दबाए मैं आपके सामने खड़ा हूं। छात्र जीवन से ही जिस दोस्त के साथ मिलकर चला, राजनीतिक यात्रा साथ- साथ की और हर पल जिसके साथ जुड़ा रहा,वह आज चला गया।”

श्री मोदी ने कहा “ हमने एक साथ मिलकर सपनों को संजाेया और उनके साथ एक लंबा सफर पूरा किया । मैं यहां इतनी दूर यहां बैठा हूं और मेरा दोस्त चला गया। भारी व्यथा के साथ, दुख के साथ, ये अगस्त का महीना बीत रहा है, कुछ दिनों पहले हमारी बहन सुषमा चली गईं, आज अरुण चला गया। बहुत दुविधा की बात है, एक तरफ कर्तव्य भाव से बंधा हूं, दूसरी तरफ दोस्ती की भावना है। बहरीन की धरती से भाई अरुण को आदरपूर्वक श्रद्धांजलि देता हूं।” 

Full View

Tags:    

Similar News