मोदी के नाम पर मिला है जनादेश : चौधरी

 राजस्थान में अजमेर के नवनिर्वाचित सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा है कि वर्तमान चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जो ऐतिहासिक जनादेश मिला है;

Update: 2019-05-27 02:10 GMT

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के नवनिर्वाचित सांसद भागीरथ चौधरी ने कहा है कि वर्तमान चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जो ऐतिहासिक जनादेश मिला है वह जात पात से अलग हटकर प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर मिला है। 

चौधरी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को नई ऊंचाईयां दी है और उनके और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में पार्टी के छोटे कार्यकर्ताओं को भी सम्मान मिला है।

उन्होंने कहा कि अजमेर जिला और राजस्थान प्रदेश पेयजल की बड़ी समस्या से जूझ रहा है। दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की नदियों को जोड़ने की योजना को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करेंगे जिससे राजस्थान सहित पूरा देश खुशहाल एवं विकसित बन सकेगा। 

  Full View

Tags:    

Similar News