मोदी ने खय्याम के निधन पर जताया शोक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध संगीतकार खय्याम के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनके अप्रतिम योगदान के लिए फिल्म और कला जगत हमेशा उनका ऋणी रहेगा;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-20 01:38 GMT
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध संगीतकार खय्याम के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनके अप्रतिम योगदान के लिए फिल्म और कला जगत हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
श्री मोदी ने ट्वीट किया, “सुप्रसिद्ध संगीतकार खय्याम साहब के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उन्होंने अपनी यादगार धुनों से अनगिनत गीतों को अमर बना दिया। उनके अप्रतिम योगदान के लिए फिल्म और कला जगत हमेशा उनका ऋणी रहेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं।”
प्रधानमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “ हमें कुछ यादगार संगीत देने के लिए भारत हमेशा खय्याम साहब का आभारी रहेगा। नए कलाकारों की मदद करने के लिए भी उन्हें याद किया जाएगा। उनके निधन से अत्यंत दुख हुआ।”