मोदी ने की जेटली से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीमार चल रहे निवर्तमान वित्त मंत्री अरूण जेटली से आज रात मुलाकात की और उनका हाल-चाल पूछा;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीमार चल रहे निवर्तमान वित्त मंत्री अरूण जेटली से आज रात मुलाकात की और उनका हाल-चाल पूछा।
श्री जेटली ने आज ही प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर अपने खराब स्वास्थ्य के चलते उन्हें नये मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने का अनुरोध किया था। श्री मोदी उनसे मिलने के लिए श्री जेटली के निवास पर गये और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने श्री जेटली से मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होने के अपने निर्णय पर विचार करने के लिए कहा है। श्री मोदी गुरूवार को शाम सात बजे राष्ट्रपति भवन में लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। उनके साथ कुछ अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे।
श्री जेटली पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे हैं और उन्होंने गत फरवरी में पिछली सरकार का अंतरिम बजट भी पेश नहीं किया था।