पुलवामा आतंकी हमले के चलते मोदी का मध्यप्रदेश दौरा रद्द
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कल हुए आतंकवादी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश का इटारसी और धार का दौरा रद्द कर दिया गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-15 14:17 GMT
भोपाल। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में कल हुए आतंकवादी हमले के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश का इटारसी और धार का दौरा रद्द कर दिया गया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर ने बताया कि पुलवामा हमले के चलते उपजे हालातों के मद्देनजर प्रधानमंत्री मोदी का दौरा रद्द हुआ है।
प्रधानमंत्री आज होशंगाबद जिले के इटारसी में एक सभा को संबोधित करने वाले थे। इसके अलावा कल यानी शनिवार को प्रधानमंत्री का धार में एक सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था। इन दोनों कार्यक्रमों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है।