मोदी को चुनावों की चिंता, संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने की  फुरसत नहीं: कांग्रेस

 कांग्रेस ने आज कहा कि चुनावी दौरों में जनता के करोडों रूपये बर्बाद कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनका मंत्रिमंडल ‘चुनावी मशीन’ बन गये हैं;

Update: 2017-11-21 16:07 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज कहा कि चुनावी दौरों में जनता के करोडों रूपये बर्बाद कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनका मंत्रिमंडल ‘चुनावी मशीन’ बन गये हैं और उनके पास देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करने के लिए संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने की भी फुरसत नहीं है। 
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, उपनेता आनंद शर्मा, लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खडगे तथा दीपेंद्र हुड्डा ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार चुनाव कराने की मशीन बन गयी है। पंचायतों से लेकर राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले हर चुनाव में मोदी धुंआधार प्रचार कर रहे हैं। देश के लोकतांत्रिक इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ है कि प्रधानंत्री जनता से जुड़े मसलों के समाधान को नजरअंदाज कर सिर्फ चुनाव प्रचार में जुटा रहे।

आजाद ने कहा कि जिस भी राज्य में विधानसभा चुनाव होते हैं प्रधानमंत्री और उनका पूरा मंत्रिमंडल वहां प्रचार में जुट जाता है। प्रधानमंत्री को चुनाव आयोग से इन दौरों के लिए विमान और हेलीकाप्टर का इस्तेमाल करने की छूट मिली है लेकिन श्री मोदी चुनाव प्रचार में इसका दुरुपयोग कर रहे हैं जिससे देश को बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इस बारे में भी विचार किए जाने की जरूरत है। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार के लिए गुजरात के चुनाव ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं और वह संसद में जनता के सवालों का जवाब देना मुनासिफ नहीं समझ रही है। विधानसभा चुनावों के लिए शीतकालीन सत्र को टालकर देश की जनता की आवाज दबायी जा रही है। श्री मोदी ने अाम चुनाव जीतने के बाद संसद को लोकतंत्र का मंदिर बताकर इसके प्रवेश द्वार पर पहले मत्था टेका था लेकिन आज उसी मंदिर का मजाक उड़ा रहे हैं।
 

Tags:    

Similar News