‘चुनावी फायदे’ की बुलेट ट्रेन चलाने में व्यस्त हैं मोदी : कांग्रेस

कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने में विफल रही है;

Update: 2017-09-14 23:47 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने में विफल रही है और आए दिन हो रही रेल दुर्घटनाएं रोकने के ठोस उपाय करने की बजाय चुनावी फायदे को ध्यान में रखकर बुलेट ट्रेन चलाने की कोशिश में लगी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले साढ़े तीन साल से वह देख रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास परियोजनाओं का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए करते हैं।

अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना का भी उन्होंने इसी मकसद के लिए इस्तेमाल किया और दो साल तक इसे लटकाए रखा। गुजरात विधानसभा चुनाव मे इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिले इसलिए चुनाव से पहले इस परियोजना की आधारशिला रखी गयी।

उन्होंने कहा कि अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना की व्यावहारिकता रिपोर्ट का काम कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार ने तैयार करायी थी। रिपोर्ट तैयार करने में दक्षिण कोरिया तथा चीन ने भी इच्छा जाहिर की थी लेकिन अंत में यह काम जापान को सौंपा गया।

जापान ने दो साल में परियोजना रिपोर्ट तैयार कर अगस्त 2015 में मोदी सरकार को सौंप दी थी लेकिन इस परियोजना का राजनीतिक फायदा लेना था इसलिए गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले धूमधाम के साथ इसकी आधारशिला रखी गयी।

Full View

Tags:    

Similar News