मोदी ने भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के ताराकरामा स्टेडियम में आज प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया ।;
तिरुपति। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के ताराकरामा स्टेडियम में आज प्रतिष्ठित भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया । सात जनवरी तक चलने वाली इस 104वीं विज्ञान कांग्रेस का विषय “राष्ट्र के विकास में विज्ञान और तकनीक” है।
विज्ञान कांग्रेस में इस बार 1400 से ज्यादा वैज्ञानिक भाग ले रहे हैं जिसमें अमेरिका, जापान, इजरायल, फ्रांस और बंगलादेश जैसे देशाें के नोबल पुरस्कार विजेता भी भाग ले रहे हैं। मोदी नोबल विजेताओं को सम्मानित भी करेंगे।
यह दूसरी बार है जब तिरुपति में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का आयोजन हो रहा है। पिछली बार यहां 1983 में यह आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री ने यहां ‘भारत की शान’ प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया।
इस कार्यक्रम में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हन, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू, केन्द्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री हर्ष वर्धन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री वाई एस चौधरी ने भी शिरकत की । दिल्ली रवाना होने से पहले श्री मोदी तिरूमाला पर्वत स्थित भगवान वेंकेटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।