गुजरात में मोदी ने मेट्रो के पहले चरण का किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद मेट्रो रेल के छह किलोमीटर लंबे पहले चरण का उद्घाटन किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-04 18:26 GMT
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अहमदाबाद मेट्रो रेल के छह किलोमीटर लंबे पहले चरण का उद्घाटन किया। मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए 14 वर्ष पूर्व इस परियोजना का शुभारंभ किया था।
इस अवसर पर मोदी के साथ मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद थे। उन्होंने ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद अहमदाबाद के पूर्वी औद्योगिक उपनगर में वास्ट्रल से निरांत रोड मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो की सवारी भी की।
प्रधानमंत्री ने ट्रेन में स्कूली छात्रों से भी बातचीत की।