मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोराेना वायरस के खतरे से निपटने के लिए सभी तरह की आवश्यक तैयारियों और चिकित्सा सुविधाओं तथा एहतियातन उठाये जाने वाले कदमों की शनिवार को उच्च-स्तरीय समीक्षा की;

Update: 2020-03-08 00:11 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोराेना वायरस के खतरे से निपटने के लिए सभी तरह की आवश्यक तैयारियों और चिकित्सा सुविधाओं तथा एहतियातन उठाये जाने वाले कदमों की शनिवार को उच्च-स्तरीय समीक्षा की।

समीक्षा बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, विदेश मंत्री एस जयशंकर, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, मंत्रिमंडल सचिव राजीव गाैबा, नीति आयोग के सदस्य डॉ विनोद के पॉल और चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत भी मौजूद थे। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, नागरिक उड्डयन, गृह मंत्रालय और औषधि विभाग के सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे।

स्वास्थ्य सचिव ने बैठक में कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों और उठाये गये कदमों की जानकारी दी और विदेशों से आने वाले लोगों पर नजर रखने, प्रयोगशालाओं की जरूरत और अस्पतालों में सुविधाएं उपलब्ध कराने आदि पर बल दिया। औषधि विभाग के सचिव ने देश में दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी दी।

Full View

Tags:    

Similar News