मोदी सरकार का देश के 80 करोड़ लाभार्थियों को मुफ्त खाद्यान्न देने का ऐतिहासिक फ़ैसला : पूनियां
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश के 80 करोड़ लाभार्थियों के बड़ा संबल देते हुए मुफ्त खाद्यान्न देने की घोषणा को ऐतिहसिक बताते हुए मोदी का आभार जताया है;
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देश के 80 करोड़ लाभार्थियों के बड़ा संबल देते हुए मुफ्त खाद्यान्न देने की घोषणा को ऐतिहसिक बताते हुए मोदी का आभार जताया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता के अनुरूप यह योजना इस विकट समय में देश के जरूरतमंदों को खाद्य सुरक्षा देगी।
डॉ. पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा है कि यह महत्वपूर्ण है कि जब देश को कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना करना पड़ रहा है, तो देश के ज़रूरतमंदों को पोषण का समर्थन मिलता रहे। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार इस पहल पर 26,000 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करेगी।
डॉ. पूनियां ने कहा कि श्री मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत कोरोना के खिलाफ हर मोर्चे पर मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है, उन्हें पूरा विश्वास है कोरोना हारेगा और भारत की जनता की जीत होगीl