मोदी सरकार की ढुलमुल नीति से पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा: कांग्रेस

 कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के हमले में तीन जवानों की शहादत पर गहरा दुख जताया और आरोप लगाया;

Update: 2018-10-22 18:12 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के सुंदरबनी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के हमले में तीन जवानों की शहादत पर गहरा दुख जताया और आरोप लगाया कि मोदी सरकार की ढुलमुल नीति के कारण पाकिस्तान इस तरह की कायराना हरकत कर रहा है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने सोमवार को कहा कि पाकिस्तान की कायराना हरकत बार बार हमारे आत्मसम्मान को ललकार रही है लेकिन मोदी सरकार जवाब नहीं दे पा रही है।

अर्द्धसैनिक बलों में खाली पड़े पदों को लेकर भी उन्होंने सरकार की आलोचना की और कहा कि इनमें 61 हजार पद रक्त हैं और सरकार युवाओं को नौकरी देने में असमर्थ हो रही है।

सुरजेवाला ने ट्वीट किया “फ़ौजी इस देश की आत्मा हैं/ पाक की इस कायराना हरकत ने हमारे आत्मसम्मान को ललकारा है/मोदी सरकार की ढुलमुल नीति,राष्ट्रीय सुरक्षा से कब तक खिलवाड़ करती रहेगी/ सैनिकों के नाम पर वोट बटोरने वाले, कब तक यही रवैया अपनाते रहेगें।”

Pak is the ‘Terror Machine’ of the world!

From harbouring 26/11 & 9/11 terrorists to sponsoring daily terror attacks in J&K, from shielding Hafiz Sayeed,Dawood to Masood Azhar-Pak is the protector, benefactor and the root cause of Terrorism!

Stop meddling in India’s Affairs! https://t.co/8zSlZShzte

— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) October 22, 2018


 

उन्होंने अर्द्धसैनिक बलों में खाली पड़े 61 हजार से ज्यादा पदों को लेकर भी सरकार की आलोचना की और कहा “देश में अर्द्धसैनिक बलों में खाली पड़े हैं 61000+ पद/ बेरोज़गार युवा दर-दर ठोकरें खाने से पस्त है/

मोदी जी सैनिकों पर राजनीतिक रोटियाँ सेंकने में व्यस्त है/निक्कमी व नाकारा मोदी सरकार 53 महीनों में रिक्त पद भी नहीं भर पाई/यही है मोदी सरकार की सच्चाई!”

इसके साथ ही उन्होंने वह खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर गश्त कर रहे भारतीय जवानों पर अचानक हमला किया है जिसमें तीन जवान हवलदार कौशल कुमार, लांस नायक रणजीतसिंह तथा राइफलमैन रजत कुमार शहीद हो गए। उन्होंने वह खबर भी पोस्ट की है जिसमें कहा गया है कि अर्द्धसैनिक बलों के 61 हजार से ज्यादा पद रिक्त हैं।

Full View

Tags:    

Similar News