मोदी सरकार ने संस्थाओं को बर्बाद किया : कांग्रेस

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने यहां एक बयान में कहा, “ “संदिग्ध पहचान रखने वाले वे लोग जिन्होंने सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को बर्बाद कर दिया है, वे दूसरों को उपदेश दे रहे हैं;

Update: 2019-03-21 00:07 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वंशवाद की राजनीति से संस्थाओं को बर्बाद करने के आरोप पर पलटवार करते हुए बुधवार को कहा कि श्री मोदी ऐसा करके इस सच्चाई को बदल नहीं सकते कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केन्द्र सरकार ने पिछले पांच वर्ष में सभी संस्थाओं को नेस्तनाबूद कर दिया है।

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने यहां एक बयान में कहा, “ “संदिग्ध पहचान रखने वाले वे लोग जिन्होंने सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को बर्बाद कर दिया है, वे दूसरों को उपदेश दे रहे हैं। भाजपा-आरएसएस सांस्कृतिक साम्राज्यवाद में भरोसा रखते हैं। वे केवल एक शक्ति के वर्चस्व और समाज एवं संस्थाओं की एकलवादी संरचना में विश्वास करते हैं। पिछले पांच वर्षों में उन्होंने देश की प्रत्येक संस्था की नींव ध्वस्त कर दी है।” 

बयान में कहा गया है कि जनप्रतिनिधियों को जवाबदेह बनाने के बजाय कुछ चुनींदा हाथों और अपारदर्शी गुट में निर्णय लेने की ताकत आ जाने तथा सत्ता का केन्द्रीकरण 

हो जाने से भारत की प्रत्येक संस्था की आतंरिक स्वायत्तता कमजोर हो रही है। योग्यता और उपयुक्तता को नजरअंदाज करके भाजपा-आरएसएस परितंत्र ने प्रत्येक संस्था के प्रमुख पदों पर कब्जा कर लिया है। 

श्री सुरजेवाला ने श्री मोदी पर अपने फर्जी ब्लाॅग के माध्यम से साफ झूठ बालने का आरोप लगाया और कहा कि वह संसद, मीडिया, भारतीय रिजर्व बैंक और न्यायपालिका तक की निंदा करते हैं। प्रधानमंत्री ने भारत की संस्थाओं की अखंडता को कमजोर किया है।

Full View

Tags:    

Similar News