'आर्थिक अव्यवस्था' के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार

आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को 'आर्थिक स्थिति के बिगड़ने के लिए' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि 'अर्थव्यवस्था की हालत कभी भी इतनी अव्यवस्थित नहीं हुई थी;

Update: 2018-09-03 21:30 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को 'आर्थिक स्थिति के बिगड़ने के लिए' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि 'अर्थव्यवस्था की हालत कभी भी इतनी अव्यवस्थित नहीं हुई थी।' दिल्ली में सत्तारूढ़ आप ने एक बयान में कहा, "पिछले कुछ समय से भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को या तो यह नहीं पता नहीं चल रहा है कि क्या करना है या फिर उसे इस बात से कोई मतलब ही नहीं है कि वह आम आदमी पर कैसा बोझ डाल रहा है।"

आप ने कहा कि पेट्रोल व डीजल के मूल्य अबतक के सबसे उपरी स्तर पर पहुंच गए और रुपया ऐतिहासिक रूप से अपने निचले स्तर पर पहुंच गया।

आप ने कहा, "मोदी की अगुवाई में पूरी तरह से अक्षम सरकार ईंधन की बढ़ती कीमतों व रुपये में गिरावट की समस्या को सुलझाने में विफल रही।"

बयान के अनुसार, "केंद्र सरकार ने अर्थव्यवस्था के स्तर पर जबरदस्त लापरवाही दिखाई है। देश का वित्त मंत्रालय दो उच्च रैंक के मंत्रियों के बीच के सत्ता संघर्ष में फंस गया है।"

पार्टी ने केंद्र सरकार से जल्द से जल्द इन मुद्दों का समाधान निकालने का आग्रह किया।

बयान के अनुसार, "इस देश के लोग उनलोगों को हराने के अवसर का इंतजार कर रहे हैं, जिन्होंने आम आदमी को अपनी प्राथमिकता में सबसे नीचे स्थान दिया है। अगर स्थिति इसी तरह खराब होती रही तो भाजपा को 2019 में निश्चित ही हार का सामना करना पड़ेगा।"
 

Full View

Tags:    

Similar News