मोदी सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों काे लागू करने से मना कर रही: योगेन्द्र यादव
स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने आरोप लगाया है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने से मना कर केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों के साथ नाइंसाफी की है;
देवरिया। स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने आरोप लगाया है कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करने से मना कर केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों के साथ नाइंसाफी की है।
यादव कल देर शाम यहां पत्रकारों से कहा कि केन्द्र सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को मना कर दिया है। देश की शीर्ष अदालत में सरकार ने हलफनामा दाखिल कर कहा है कि आयोग की सिफारिश को लागू करना सम्भव नहीं है।
उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग ने सिफारिश की है कि किसानों को उनकी उपज का डेढ़ गुना कीमत मिले। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चुनाव के समय देश की जनता से वायदा किया था कि किसानों के साथ न्याय होगा।
उन्होंने किसानों को उनकी उपज का पूरा दाम और उन्हे सभी प्रकार के कर्ज से मुक्ति दिलाई जाने की मांग की। किसानों की इन्हीं सब मांगों को लेकर बिहार के चंपारण से तीसरे चरण की किसान मुक्ति यात्रा शुरू की गई है। उन्होंने दावा किया है कि पहली बार देश के किसान इस आंदोलन से जागरूक हो रहे हैं।
यादव ने कहा कि देश के 150 किसान संगठनों को मिलाकर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति बनाई गई है। इस यात्रा की शुरूआत मध्य प्रदेश के मन्दसौर से दिल्ली तक हुई। तीसरे चरण की यात्रा गजरौला में 11 अक्टूबर को समाप्त होगी।