चिदम्बरम परिवार को प्रताडि़त कर रही है मोदी सरकार : कांग्रेस
कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार सीबीआई तथा ईडी का दुरुपयोग करके एअरसेल मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम के परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित कर रही है;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-17 00:24 GMT
नई दिल्ली। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) तथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग करके एअरसेल मैक्सिस मामले में पूर्व वित्त मंत्री तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता पी चिदम्बरम के परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित कर रही है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां जारी एक बयान में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ईडी तथा सीबीआई सरकार की कठपुतली बन कर काम रहे हैं और उसके इशारे पर विपक्ष के नेताओं तथा उनके परिवार के सदस्यों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
श्री चिदम्बर ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि सीबीआई तथा ईडी उनके पुत्र कार्ति चिदम्बरम का उत्पीड़न कर रही है।