मोदी सरकार जनता को लूटकर मुनाफा कमा रही है: कांग्रेस

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता को लूटकर मुनाफा कमा रही है और उसने एक पखवाड़े में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत सौ रुपये तक बढ़ा दी है;

Update: 2020-12-16 13:41 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता को लूटकर मुनाफा कमा रही है और उसने एक पखवाड़े में सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत सौ रुपये तक बढ़ा दी है।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे भाजपा सरकार की मुनाफाखोरी वाली नीति का परिणाम बताया और कहा कि वह अपने फायदे के लिए जनता को लूट रही है।

उन्होंने ट्वीट किया "किसके अच्छे दिन मोदी जी। बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 15 दिन में 100 रुपये बढ़े! सब्सिडी वाला सिलेंडर16 मई 2014-412 रुपये

आज-595.86 रुपये

बढ़ौतरी-183.86 रुपये

बिना-सब्सिडी

एक अगस्त 2019 को एक सिलेंडर की कीमत 574.50 रुपये जो

आज- 694 रुपए है।

मुनाफ़ाख़ोर भाजपा सरकार,

जनता के बजट पर वार"

Tags:    

Similar News