मोदी सरकार पंजाब के साथ भेदभाव की राजनीति कर प्रदेश के विकास में बाधा पैदा कर रही : बरसट

पंजाब आप के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार अंबानी और अडानी के 14 लाख करोड़ रुपये का कर्ज तो माफ किया;

Update: 2023-05-02 17:56 GMT

जालंधर। पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) के महासचिव हरचंद सिंह बरसट ने मंगलवार को कहा कि केंद्र सरकार अंबानी और अडानी के 14 लाख करोड़ रुपये का कर्ज तो माफ किया, लेकिन पंजाब के किसानों के सिर्फ 96 हजार करोड़ रुपये माफ नहीं किये।

बरसट ने आज पार्टी प्रत्याशी सुशील रिंकू के पक्ष में एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने भेदभाव की राजनीति करते हुए पंजाब को आर्थिक सहायता देने के लिए कोई पैकेज जारी नहीं किया, बल्कि दूसरी और पंजाब के मंडी बोर्ड को दी जाने वाली 3200 करोड़ रुपये की ग्रांट पर भी रोक लगा दी। उन्होंने कहा कि इस ग्रांट के पैसों से राज्य की मंडियों, सड़कों, किसानों के ठहरने के लिए भवनों के निर्माण और अन्य विकास कार्य किए जाने थे।

उन्होंने कहा कि आप सरकार ही एकमात्र ऐसी सरकार है जिसने किसानों की समस्याओं का समाधान किया है। राज्य में 28 हजार से अधिक नियमित भर्तियां की गई हैं, कच्चे कर्मचारियों को रेगुलर किया गया, किसानों को अब पहले की तरह अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में परेशान नहीं नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आप सरकार ने जनता से जो पांच वादे किए थे, उनमें से चार वादे सरकार बनने के पहले साल में ही पूरे कर दिए गए है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलाओं को एक हजार रुपये प्रतिमाह देने का वादा भी जल्द पूरा किया जा रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News