मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को किया चौपट: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले तीन सालों में केन्द्र सरकार ने ऐसा कोई काम नही किया जिससे देश आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।;
रायबरेली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अर्थव्यवस्था को चौपट करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि पिछले तीन सालों में केन्द्र सरकार ने ऐसा कोई काम नही किया जिससे देश आर्थिक रूप से मजबूत हो सके।
गांधी ने आज यहां भुएमऊ गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात की। उन्होने कहा कि तीन सालों में केन्द्र सरकार ने कोई काम नही किया।
देश की अर्थव्यवस्था चौपट है। सेवा एवं वस्तुकर (जीएसटी) और नोटबंदी से अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा है। देश का किसान सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। लोगाें का व्यवसाय चौपट हो गया है।
उन्होने अमेठी तथा रायबरेली के संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं से कहा कि वर्ष 2019 में होने वाला लोकसभा चुनावों की तैयारी में जुट जायें। शिक्षा मित्र संघ के पदाधिकारियोें ने भी राहुल गांधी से मुलाकात कर अपनी संमस्याएं बताई ।
गांधी से सांसद संजय सिंह, पूर्व विधायक अमिता सिंह एम एल सी दिनेश प्रताप सिंह, विधायक राकेश सिंह ने अलग अलग मुलाकात की। उन्होने इस दौरान आगामी चुनावों को लेकर विचार विमर्श किया।
कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष ने अपने तीन दिवसीय अमेठी दौरे के आखिरी दिन आज करीब 12 बजे तक भुएमऊ गेस्ट हाउस मे पार्टी पदाधिकारियों और प्रतिनिधि मंडलो से मुलाकात करने के बाद दिल्ली के लिए रवाना हो गये।
R