मोदी सरकार की कश्मीर को लेकर कोई नीति नहीं: राहुल गांधी

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार की कश्मीर को लेकर कोई नीति नहीं है और इसका खामियाजा सैनिकों को भुगतना पड़ रहा है।;

Update: 2018-02-13 18:57 GMT

नयी दिल्ली।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार की कश्मीर को लेकर कोई नीति नहीं है और इसका खामियाजा सैनिकों को भुगतना पड़ रहा है।

 गांधी ने लगातार हो रहे आतंकवादी हमलों में सैनिकों के शहीद होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सेना के जवानों को जम्मू कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अवसरवादी राजनीति की कीमत चुकानी पड़ रही है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर कश्मीर को लेकर सरकार तथा पीडीपी की नीति की आलोचना की और कहा “पीडीपी कहती है कि पाकिस्तान के साथ बातचीत होनी चाहिए जबकि देश की रक्षा मंत्री कहती है ‘पाकिस्तान को कीमत चुकानी पड़ेगी।’ मोदीजी दुविधा में हैं, जबकि हमारे सैनिक सरकार की कश्मीर पर कोई नीति नहीं होने और राज्य में भाजपा-पीडीपी के अवसरवादी गठबंधन के लिए खून बहा रहे हैं।”

1. PDP says “talks” with Pakistan.

2. BJP Defence Minister says "Pakistan will pay the price".

While our soldiers pay with their blood for BJP/ PDP’s opportunistic alliance and non-existent Kashmir policy; Modi Ji dithers.

— Office of RG (@OfficeOfRG) February 13, 2018


 

बाद में कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता मनीष तिवारी ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगाया कि पाकिस्तान को लेकर सरकार की कोई नीति नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद पर नकेल कसने के लिए ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है।

Tags:    

Similar News