लोगों के साथ खड़ी होने में भी विफल रही मोदी सरकार: राहुल गांधी
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला किया;
नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला करते हुए सोमवार को कहा कि यह सरकार न सिर्फ कोरोना महामारी से निपटने का प्रबंधन करने में बल्कि लोगों के साथ खड़ी होने में भी विफल रही है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “सरकार न सिर्फ कोविड संकट के प्रबंधन में बल्कि लोगों के साथ खड़ी होने में भी विफल रही, वहीं व्यक्तिगत स्तर पर हर रोज ऐसी कहानियां भी आ रही है जो दूसरों की सेवा में जुटे नायकों की है। उनका आभार जो दुनिया को दिखा रहे है कि भारत वास्तव में किनके लिए खड़ा है।”
While GOI has failed not just in managing Covid crisis but also in standing with the people, there are numerous individual stories of strength & altruism everyday.
Immense gratitude to these heroes dedicated to serving others and showing the world what India truly stands for.
इससे पहले राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में सरकार पर पीएमकेयर्स को लेकर हमला किया और कहा, “पीएमकेयर्स के वेंटिलेटर और स्वयं प्रधानमंत्री में कई समानताएँ हैं- दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार, दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल, ज़रूरत के समय, दोनों को ढूँढना मुश्किल।”
PMCares के वेंटिलेटर और स्वयं PM में कई समानताएँ हैं-
- दोनों का हद से ज़्यादा झूठा प्रचार
- दोनों ही अपना काम करने में फ़ेल
- ज़रूरत के समय, दोनों को ढूँढना मुश्किल।