मोदी को हुआ हार का अंदेशा : राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आने वाले लोकसभा चुनाव में हार का अंदेशा हो गया है;
By : एजेंसी
Update: 2018-11-25 03:52 GMT
दमोह। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आने वाले लोकसभा चुनाव में हार का अंदेशा हो गया है और उनकी ये घबराहट नफरत में बदल गई है। श्री गांधी आज मध्यप्रदेश के दमोह में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी अपनी हार का अंदेशा है, लेकिन उनके दिल मे नफरत पैदा नहीं हो रही। उन्होंने आगे प्रधानमंत्री श्री मोदी के संदर्भ में कहा कि उन्हें पता है कि उन पर से भरोसा टूट गया है। वे 2019 के चुनाव में हारने जा रहे हैं, उनके मन में घबराहट है और इसलिए उनके दिल में नफरत पैदा हो गई है।