मोदी ने केरल में हुए नाव हादसे पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मलप्पुरम में हुए नाव हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की;

Update: 2023-05-08 05:38 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को केरल के मलप्पुरम में हुए नाव हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से दो-दो लाख रुपये की राहत राशि प्रदान करने की घोषणा की।

श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "केरल के मलप्पुरम में नौका दुर्घटना में लोगों की मौत से आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की जाएगी।"

उल्लेखनीय है कि केरल के मलप्पुरम में रविवार को नाव पलटने से छह बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई।

Full View

Tags:    

Similar News