मोदी ने ओडिशा में ट्रेन हादसे पर जताई संवेदना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम हुए ट्रेन हादसे पर संवेदना जताई है;

Update: 2023-06-02 23:57 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम हुए ट्रेन हादसे पर संवेदना जताई है।

श्री मोदी ने अपने ट्वीट में कहा , “ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।”

बालासोर जिले में बहनगा बाज़ार स्टेशन पर 12841 अप चेन्नई शालीमार कोरोमंडल एक्सप्रेस तथा 12864 बेंगलुरु हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आज शाम एक के बाद एक पटरी से उतर गयीं और इस दुर्घटना में कम से कम 179 लोगों के घायल होने की रिपोर्टें हैं।

Full View

Tags:    

Similar News