मोदी ने 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के उत्तीर्ण छात्रों को दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 वीं और दसवीं के बोर्ड नतीजों पर बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा,“दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण मेरे सभी युवा मित्रों को बधाई;

Update: 2020-07-16 02:08 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के बधाई देते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना और परिणाम से नाखुश बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि एक परीक्षा के परिणाम से क्षमता परिभाषित नहीं हो जाती है।

श्री मोदी ने 12 वीं और दसवीं के बोर्ड नतीजों पर बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा,“दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण मेरे सभी युवा मित्रों को बधाई। उनके बेहद बेहतर भविष्य की कामना करता हूं।”

प्रधानमंत्री ने परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों की हौसलाफजाई करते हुएआगे लिखा,“जो बच्चे परिणाम से नाखुश हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं एक परीक्षा के नतीजे से आप क्या हैं वह परिभाषित नहीं हो जाता है। आप में से एक-एक में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जीवन को पूरी संजीदगी से जियो,उम्मीदों को मत छोड़ो और आगे बढ़ो,आप चमत्कार करोगे।”

Full View

Tags:    

Similar News