मोदी की रैली में पंडाल गिरने के मामले में भाजपा नेताओं पर मामला दर्ज

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पंडाल गिर जाने के एक दिन बाद पुलिस ने रैली आयोजकों और प्रदेश भाजपा के खिलाफ सदोष मानवहत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है;

Update: 2018-07-18 02:21 GMT

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मिदनापुर शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पंडाल गिर जाने के एक दिन बाद पुलिस ने मंगलवार को रैली आयोजकों और प्रदेश भाजपा के खिलाफ सदोष मानवहत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि इस घटना में करीब 90 लोग घायल हुए थे। एक अधिकारी ने कहा, "प्रधानमंत्री की रैली के आयोजकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 308 के तहत सदोष मानवहत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ मानव जीवन को खतरे में डालकर या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को चोट पहुंचाने के लिए भी मामला दर्ज किया गया है।" 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के साथ ही मोदी की रैली के लिए पंडाल बनाने वाले ठेकेदार के खिलाफ भी इन्हीं धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मिदनापुर कॉलेज के मैदान में सोमवार दोपहर मोदी का संबोधन शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही अस्थायी पंडाल का एक हिस्सा गिर गया था। घटना में घायल 24 महिलाओं समेत 90 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

रैली के बाद मोदी ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की थी।

Full View

Tags:    

Similar News