सरकारी खर्चे पर भाजपा के लिए प्रचार करते हैं मोदी : कांग्रेस

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकारी खर्चे पर भाजपा के लिए प्रचार प्रसार करते हैं;

Update: 2018-07-14 23:17 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकारी खर्चे पर भाजपा के लिए प्रचार प्रसार करते हैं। साथ ही कांग्रेस ने पीएम मोदी के ताजा उ.प्र. दौरे को कम हो रहे योगी सरकार के इकबाल पर संतुलन बनाने की कोशिश बताया है। 

उ.प्र. कांग्रेस कमेटी ने एक बयान में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश में दो दौरों के लिए जाने जाते हैं एक विदेश दौरा दूसरा चुनावी दौरा। जबसे मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तभी से पूरे देश में सिर्फ भाजपा का प्रचार-प्रसार के लिए जाते हैं। राज्यों की मूलभूत समस्याओं से इन्हें कोई मतलब नहीं रहता और सरकारी खर्चे पर भाजपा के लिए प्रचार प्रसार करते हैं। 

पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हमला बोलते हुए कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि जो सड़क पूर्वाचल बलिया तक जानी थी उसे गाजीपुर तक ले जाने का क्या औचित्य है। भाजपा ने अपना झूठा चेहरा जनता के सामने रखा कि उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार की योजना में होने वाले खर्च में 1100 करोड़ कम खर्च किया। 

कांग्रेस ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी की यह विशेषता है कि वह पूर्ववर्ती परियोजनाओं का पुनर्उद्घाटन करते हैं, जिसका ज्वलन्त उदाहरण लखनऊ मेट्रो एवं लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे है। इसी कड़ी में यह पूर्वाचल एक्सप्रेस वे भी है। पार्टी ने यह भी कहा है कि मोदी सरकार ने पिछले 4 वर्षो में केवल दो कार्य किए हैं जिसमें से एक अधूरा कार्य दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे है जिसका मात्र 10 प्रतिशत कार्य हुआ, उसका उद्घाटन कर दिया गया जो पहली बरसात में ही बह गई। 

Full View

Tags:    

Similar News