मोदी और पुतिन ने कोविड-19 पर की चर्चा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण पैदा हुई वैश्विक परिस्थिति को लेकर चर्चा की
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के कारण पैदा हुई वैश्विक परिस्थिति को लेकर चर्चा की।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार श्री मोदी ने इस बातचीत में रूस में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के नेतृत्व में रूस इस महामारी पर काबू पाने में सफल होगा।
रूसी राष्ट्रपति ने भी भारत में कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों के सफल होने की कामना की है।
दोनों नेताओं ने इस मौजूदा वैश्विक संकट से संबंधित सभी चुनौतियों के अलावा स्वास्थ्य, चिकित्सा, वैज्ञानिक अनुसंधान, मानवीय मसलों और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव से निपटने के लिए आपसी परामर्श और सहयोग पर सहमति व्यक्त की।
श्री मोदी और श्री पुतिन ने कोविड-19 से निपटने के लिए जी-20 समूह देशों समेत अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया है।
प्रधानमंत्री ने रूस में भारतीय छात्राें के बेहतर स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए रूसी अधिकारियों द्वारा किए गए सहयोग की प्रशंसा करते हुए इसके जारी रहने की उम्मीद जताई है। श्री पुतिन ने इस संबंध में हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
श्री मोदी ने रूसी राष्ट्रपति को बताया कि संबंधित भारतीय अधिकारी रूसी नागरिकों की सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं उनकी सकुशल स्वदेश वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं।
दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिए आपसी सहयोग को जारी रखने पर सहमति जताई है।