मोदी भाजपा शासित राज्यों में बच्चों की मौत पर करें कार्रवाई : कांग्रेस

कांग्रेस ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अस्पतालों में बच्चों की मौत पर बयान देने और इस मुद्दे पर कार्रवाई करने की मांग की;

Update: 2017-09-05 00:06 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अस्पतालों में बच्चों की मौत पर बयान देने और इस मुद्दे पर कार्रवाई करने की मांग की। पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'इस पूरे मामले को अनदेखा कर आपराधिक भागीदारी में हिस्सेदार' केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा पर कोई कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने यह भी पूछा कि क्या प्रधानमंत्री उत्तर प्रदेश, झारखंड एवं अन्य भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के खिलाफ 'निर्णायक कार्रवाई' करेंगे जहां लोग स्वाईन फ्लू की वजह से मर रहें हैं। 

उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार की आपराधिक लापरवाही ने देश के स्वास्थ्य ढांचे को पूरी तरह खत्म कर दिया है।"

सुरजेवाला ने कहा, "रोज होने वाली बच्चों की मौतों से भाजपा सरकार का बच्चों को स्वास्थ्य को लेकर आपराधिक लापरवाही और ढीला-ढाला रवैया सामने आया है। पिछले 24 घंटे के दौरान गोरखपुर में 13 और बच्चों की मौत हुई है। और, सबसे ताजा मामला उत्तर प्रदेश के फरूखाबाद का है जहां 49 बच्चों की तकलीफदेह मौत हुई है।"

Tags:    

Similar News