उत्तर रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में लगाई गई अत्याधुनिक रेडियोग्राफी मशीन
उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक, आरके कुलश्रेष्ठ ने कल नई दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल में अत्याधुनिक रेडियोग्राफी प्रणाली एजीएफए डीएक्स-600 का अनावरण किया;
नई दिल्ली। उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक, आरके कुलश्रेष्ठ ने कल नई दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल में अत्याधुनिक रेडियोग्राफी प्रणाली एजीएफए डीएक्स-600 का अनावरण किया।
इस अवसर पर उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष, श्रीमती मानसी कुलश्रेष्ठ, दिल्ली मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक, आरएन सिंह, उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा निदेशक, डॉ. शंखवार, केन्द्रीय अस्पताल के रेडियोग्राफी विभाग के प्रमुख डॉ. अमित बल्लानी और वरिष्ठ रेल चिकित्सक के अलावा कई अधिकारी मौजूद थे।
इस अवसर पर आरके कुलश्रेष्ठ ने विश्वास जताया कि ऐसी उन्नत प्रणाली को रेलवे अस्पताल में स्थापित करने से डॉक्टर अपने चिकित्सीय मूल्यांकन में मदद मिलेगी।
उन्होंने यह भी कहा कि यह उपकरण आपातकालीन स्थिति में रोगियों के लिए उपयोगी साबित होगा। छत में स्थापित की जाने यह एक्स-रे प्रणाली पूरी तरह से मोटरयुक्त, ऑटो-पोजिशनिंग सोल्यूशन वाली है जो बड़ी संख्या में रोगियों को आसानी से सेवा प्रदान कर सकती है।
इस प्रणाली की अन्य विशेषताओं में रियल-टाइम में रेडियोलॉजिस्ट को आसानी से इमेज उपलब्ध कराना है। सभी मेडिकल सॉफ्टवेयर के साथ कॉम्पेटिबल वाली यह प्रणाली प्रिंटिंग और आर्काइव उद्देश्यों के लिए उपयुक्त है। इसमें इन-बिल्ट सेफ्टी डिवाइस और आपातकालीन ऑफ स्विच भी है ताकि आपातकालीन स्थिति में पूरी प्रणाली को बंद किया जा सके।