ईरान में भूकंप के मध्यम झटके महसूस किये गये
ईरान की राजधानी तेहरान में आज भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किये गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-27 11:19 GMT
तेहरान । ईरान की राजधानी तेहरान में आज भूकंप के मध्यम स्तर के झटके महसूस किये गये।
अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण के मताबिक दक्षिण पश्चिम ईरान के बुशेहर परमाणु ऊर्जा संयंत्र से 50 किलोमीटर दूर आज रिक्टर पैमाने में 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये।
ग्रीनविच मीन टाइम के अनुसार भूकंप एक बजकर 53 मिनट पर आया। इसका केन्द्र जमीन स्तह से 38.3 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।