आदर्श स्टेशन योजना: 1065 स्टेशनों का हुआ आधुनिकीकरण

वर्ष 2009-10 में प्रारंभ ‘आदर्श स्टेशन’ योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की दिशा में अब तक 1065 स्टेशनों का उन्नयन किया गया;

Update: 2019-01-06 12:49 GMT

नयी दिल्ली। वर्ष 2009-10 में प्रारंभ ‘आदर्श स्टेशन’ योजना के तहत रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण की दिशा में अब तक 1065 स्टेशनों का उन्नयन किया गया है।

रेलवे सूत्रों ने बताया कि रेलवे में स्टेशनों का उन्नयन एक निरतंर प्रक्रिया है तथा यह यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की आवश्यकता, यातायात का विस्तार और फंड की उपलब्धता पर निर्भर करता है।

‘आदर्श स्टेशन’ योजना के तहत 1253 स्टेशनों का चयन किया गया और अब तक 1065 स्टेशनों का उन्नयन किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि योजना के तहत पंजाब में 32 स्टेशनों काे चिह्नित किया गया जिसमें 25 स्टेशनों का उन्नयन किया जा चुका है।

शेष सात स्टेशनों को इस साल के अंत तक उन्नत किया जायेगा। इसी प्रकार हरियाणा में 16 में सेे 11 स्टेशन, आंध्र प्रदेश में 46 में से 40 और तेलंगाना में 24 में से 22 स्टेशनों का उन्नयन किया जा चुका है और शेष स्टेशनों को इस वर्ष उन्नत किया जायेगा।

Full View

Tags:    

Similar News