ब्रह्मपुरी में गोलियां बरसाकर मोबाइल कारोबारी की हत्या

न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसाकर मोबाइल कारोबारी युवक की हत्या कर दी;

Update: 2017-10-05 16:10 GMT

नई दिल्ली। न्यू उस्मानपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरी इलाके में अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसाकर मोबाइल कारोबारी युवक की हत्या कर दी। मृतक की शिनाख्त गांव, पीपरी, अतरौली, अलीगढ़ निवासी आकाश (20) के रूप में हुई है। आकाश के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में तीन गोलियां लगी। हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। अस्पताल ले जाने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस को घटना स्थल से एक सीसीटीवी फुटेज मिली है।

उसके आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस रंजिश और प्रेमप्रसंग समेत अन्य दृष्टिकोणों से भी मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक आकाश आठ साल की उम्र से अपन मामा उमेश क साथ गली नंबर-1, ब्रह्मपुरी में रहता था। कुछ सालों पूर्व आकाश के माता-पिता की मौत हो गई थी, जबकि उसकी दादी चाचा-ताऊ के साथ अलीगढ़, अतरौली में रह रही थी। उमेश ने आकाश को अपने बेटे की तरह पाला था। आकाश अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। उमेश का गली नंबर-10  में फाइनेंस का काम है।

12 दिन पूर्व ही उमेश ने आकाश को मोबाइल की दुकान खुलवाई थी। आकाश उसी दुकान पर अपना काम कर रहा था। मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे आकाश अपने दोस्त सोनू, मोनू व अन्य के साथ अपने मामा के दफ्तर पर मौजूद था। इस बीच रात के समय वह कुछ खाने का इंतजाम करने के लिए निकला। काफी देर बाद जब वह वापस नहीं आया तो दोस्त उसे देखने निकले। घर से चंद कदमों की दूरी पर भीड़ लगी थी। वहां आकाश खून से लथपथ पड़ा था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। 

अस्पताल ले जाने पर आकाश को मृत घोषित कर दिया गया। शुरूआती जांच के बाद पुलिस प्रेमप्रसंग को लेकर आकाश की हत्या होने की आशंका जता रही है। पुलिस को सीसीटीवी कैमरों की मदद से कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस का कहना है कि उसके आधार पर जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आकाश के दोस्तों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

Tags:    

Similar News