जशपुर जिले में विधायक मिंज के पिता का निधन
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी के विधायक यूडी मिंज के पिता अभयदान मिंज का आज आकस्मिक निधन हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-22 17:31 GMT
पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी के विधायक यूडी मिंज के पिता अभयदान मिंज का आज आकस्मिक निधन हो गया। वे 85 वर्ष के थे।
मिंज के पारिवारिक ने कहा कि वे रिटायर्ड जज थे। उन्हें उपचार इलाज के लिए बिलासपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वर्गीय मिंज का कल कुनकुरी मे अंतिम संस्कार किया जाएगा।