जिले के नाम रोशन करने वाली बेटियों को विधायक ने किया सम्मानित 

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस जे की परीक्षा में गौतमबुद्धनगर की बच्चियों ने परचम लहराकर जो नाम रोशन किया है;

Update: 2017-10-23 14:57 GMT

ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित पीसीएस जे की परीक्षा में गौतमबुद्धनगर की बच्चियों ने परचम लहराकर जो नाम रोशन किया है वह हमारे इस समाज की, उस रूढिवादी सोच के लिए, एक खुला संदेश है कि अगर लड़कियों को शिक्षा के क्षेत्र में पूर्व से ही आगे बढ़ाया जाता तो आज हालात कुछ और होते।

दीपिका अत्री, अंकिता सिंह, शोभा सिंह से मुलाकात और शाबासी देने के बाद रविवार को विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने दादरी के पास चिटहैरा गांव में  बर्फी देवी की सुपुत्री कु. आंचल अधाना को परीक्षा उत्तीर्ण किए जाने व उसके स्वर्णिम भविष्य की कामना के साथ उनके आवास पर पहुंचकर, बधाई दी। विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने श्रीमति बर्फी देवी से कहा कि 'धन्य है आपकी कोख, जिसने आंचल अधाना जैसी बच्ची को जन्म देकर, हमें गौरवान्वित होने का अवसर प्रदान किया है।

'विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने के साथ एड. कुलदीप रावल, पंडित सुरेश चंद शर्मा, सुनील भाटी, मनवीर नागर व संजीव भाटी आदि अनेकों लोग साथ रहे। 

Full View
 

Tags:    

Similar News