बोनस तिहार के नाम पर सरकारी खजाने का दुरुपयोग : भागी
जनता कांग्रेस छग (जे) के वरिष्ठ नेता भागीरथी चंद्राकर ने जारी बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार बोनस तिहार के नाम में सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर रही है;
महासमुंद। जनता कांग्रेस छग (जे) के वरिष्ठ नेता भागीरथी चंद्राकर ने जारी बयान में कहा कि छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार बोनस तिहार के नाम में सरकारी खजाने का दुरुपयोग कर रही है । श्री चंद्राकर ने आगे कहा कि पिछले चुनाव में किये गये वादों से मुकर कर सिर्फ एक वर्ष का बोनस किसानों को देकर भाजपा सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है । महासमुन्द सहित प्रदेश के सभी जिलों में बोनस तिहार के नाम पर उत्सव मना रही है ।
इसमें होने वाले खर्चे का हिसाब भी भाजपा सरकार प्रदेश के किसानों को दे ? ताकि किसान भी जान जाये कि लाखों करोड़ों खर्च कर बोनस तिहार मनाने वाली भाजपा सरकार प्रदेश के सरकारी फंड का किस प्रकार दुरुपयोग कर रही है । उन्होंने कहा कि यही पैसा अगर प्रदेश के अन्नदाताओं को बोनस के रुप में बांट दिया जाये तो उनका भला हो जाता, किन्तु चुनाव नजदीक देखकर भाजपा सरकार किस प्रकार प्रदेश के अन्नदाताओं के साथ वादाखिलाफी की है यह किसी से छुपा नहीं है ।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी भाजपा सरकार से यह मांग करती है कि बोनस तिहार जो सभी जिलों में मनाया जा रहा है इसमें कुल कितना खर्च आया और यह कहां से व्यवस्था की गई इसकी विस्तृत जानकारी उन्हें प्रदेश के किसानों के सामने दिया जाना चाहिये ।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के बोनस तिहार की आड़ में सरकारी पैसों के दुरुपयोग के विरोध में अजीत जोगी व विधायक अमित जोगी के निर्देशानुसार जन जागरण अभियान चलाया जायेगा । महासमुन्द जिले में भी यह अभियान जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में संपन्न होगा।