लापता छात्र और छात्रा का मिला शव
मसूरी नहर के किनारे नाहल को जाने वाले रास्ते पर मेरठ के दो लापता छात्रों का राविवार को शव मिलने से सनसनी फैल गई...;
गाजियाबाद। मसूरी नहर के किनारे नाहल को जाने वाले रास्ते पर मेरठ के दो लापता छात्रों का राविवार को शव मिलने से सनसनी फैल गई। मेरठ पुलिस ने दोपहर करीब पौने बारह बजे मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। परिजनों का आरोप है कि अपहरण कर फिरौती के लिए दोनों की हत्या की गई है। मसूरी पुलिस का कहना है कि मेरठ पुलिस ही मामले की जांच कर रही है। मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र के जिसौरा गांव निवासी सद्दाम और बाबर दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के छात्र थे।
हिंडन मॉर्चरी पर मौजूद उनके परिजनों ने बताया कि 10 अप्रैल को दोनों मेरठ से कॉलेज जाने के लिए निकले थे। इसके बाद से लापता हो गए। दूसरे दिन परिजनों को एक कॉल आई। जिसमें उन्हें छोड़ने की एवज में 80 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने छात्रों का नंबर ट्रैस कर गांव निवासी अय्यूब को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला प्रेम-प्रसंग का निकला। परिजनों ने बताया कि पुलिस के अनुसार अय्यूब ने दोनों की हत्या करने की बात कबूल ली है। आरोपी की निशानदेही पर मेरठ पुलिस मसूरी पहुंची और नहर किनारे झाड़ियों से शव को बरामद किया।