दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स के नाम रहा मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब

भारत की श्रद्धा शशिधर मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब अपने नाम करने से चूक गई हैं;

Update: 2017-11-27 13:23 GMT

लास वेगास।  भारत की श्रद्धा शशिधर मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब अपने नाम करने से चूक गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने यह खिताब अपने नाम कर लिया है। भारत की श्रद्धा शीर्ष 16 में भी जगह नहीं बना पाई थीं। 

Congratulations to Demi-Leigh Nel-Peters, the winner of the 2017 #MissUniverse competition! pic.twitter.com/JYuQYc3Lvo

— Miss Universe (@MissUniverse) November 27, 2017


 

मानुषी छिल्लर के मिस वर्ल्ड 2017 की विजेता बनने के बाद भारत को श्रद्धा (21) से भी कई उम्मीदें थी। वह मीडिया से स्नातक हैं। इससे पहले वर्ष 2000 में लारा दत्ता ने यह खिताब हासिल किया था।

अमेरिका के नेवादा राज्य में रविवार रात को आयोजित इस कार्यक्रम की मेजबानी कॉमेडियन और टीवी होस्ट स्टीव हार्वे ने की। इस खिताब को हासिल करने के लिए दुनियाभर की लगभग 92 सुंदरियों के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।

फ्रांस की आइरिस मित्नेनेर ने अपनी उत्तराधिकारी डेमी-लेह को ताज पहनाया। डेमी-लेह के पास व्यवसाय प्रबंधन में डिग्री है और वह एक ऐसे कार्यक्रम को लेकर भावुक है, जिससे वह विभिन्न स्थितियों में महिलाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित कर सकें।

मिस यूनिवर्स की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, डेमी-ली अपनी इन कार्यशालाओं का विस्तार कर ज्यादा से ज्यादा महिलाओं की मदद करना चाहती हैं।

South Africa, thank you for support and love throughout my #MissUniverse journey. I may be the new Miss Universe but I will always be your Miss South Africa - we did it! 🇿🇦🇿🇦🇿🇦 pic.twitter.com/QwHAXGsdVA

— Demi-LeighNel-Peters (@DemiLeighNP) November 27, 2017


 

Tags:    

Similar News