मिश्र ने डेजर्ट नेशनल पार्क का किया अवलोकन

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज जैसलमेर जिले में स्थित डेजर्ट नेशनल पार्क का अवलोकन किया।;

Update: 2019-12-30 16:16 GMT

जैसलमेर। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज जैसलमेर जिले में स्थित डेजर्ट नेशनल पार्क का अवलोकन किया।

श्री मिश्र ने जैसलमेर यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को जैसलमेर से सत्रह किलोमीटर दूर डेजर्ट नेशनल पार्क अन्तर्गत आकल वुड फोसिल पार्क का भ्रमण कर वहां करोड़ों साल पहले के जीवाश्म को देखा और उनके बारे में जानकारी हासिल की।

इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि यह प्रकृति की अमूल्य धरोहर है। उन्होंने वन विभाग द्वारा जीवाश्मों के संरक्षण के लिए किए गए कार्य की भी सराहना की।

राज्यपाल को उप वन संरक्षक वन्यजीव कपिल चन्द्रवाल ने बताया कि आकल जीवश्म उद्यान में 18 करोड़ वर्ष पुराने पेड़-पौधों के जीवश्म है। ये पेड़-पौधे जलवायु एवं वातावरण के प्रभाव से जीवाश्म में परिवर्तित हुए है। उन्होंने बताया कि ये जीवाश्म शोधकर्ताओं के लिए बहुत ही उपयोगी है वहीं जीवाश्म उद्यान पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र भी है।
 

Full View

Tags:    

Similar News