बदमाशों ने की बुजुर्ग दम्पति की हत्या

उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र में डकैतों ने बुजुर्ग दम्पति की हत्या कर दो घरों में जमकर लूटपाट की;

Update: 2018-01-26 14:36 GMT

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद के कायमगंज क्षेत्र में डकैतों ने बुजुर्ग दम्पति की हत्या कर दो घरों में जमकर लूटपाट की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मृगेन्द्र सिंह ने बताया कि कल मध्य रात्रि के बाद कुछ बदमाशों ने कुबेरपुर गांव के दो घरों में लूटपाट की। एक लड़के का अपहरण कर लिया, हालांकि उसे कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया।

इसके बाद वे दूसरे घर में घुसे वहां भी लूटपाट की आैर बुजुर्ग दम्पति की हत्या कर दी।

श्री सिंह के अनुसार दम्पति का बेटा दिल्ली में नौकरी करता है। उसके आने के बाद ही पता चल पायेगा कि क्या-क्या सामान लूटा गया हैै।

उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिये टीमें गठित की गयी हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।

 

Tags:    

Similar News