प्रोडेक्शन वारंट पर लाए बदमाश ने लूटपाट की वारदातों का किया खुलासा 

होडल अपराध जांच शाखा पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक आरोपी को भोंडसी जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर लिया है;

Update: 2017-07-19 18:20 GMT

होडल।  होडल अपराध जांच शाखा पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक आरोपी को भोंडसी जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर लिया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने लूट की तीन वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी से लूटपाट में इस्तेमाल किए गए देशी कट्टा व एक कारतूस बरामद किया है।

पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है। इन लूट के मामलों में लिप्त अन्य बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा लगातार दबिश दी जा रही है।

होडल अपराध जांच शाखा प्रभारी नानक चंद के अनुसार नीमका जेल में बंद गांव आलीमेव निवासी बदमाश उमर को होडल-पुन्हाना रोड पर हाईवा लूट के मामले में नीमका जेल से प्रोडेक्शन वारंट पर लिया है। 

Tags:    

Similar News