श्रीलंकाः राजधानी कोलंबो में पोगुडा टाउन के पास बड़ा धमाकाः रॉयटर्स
श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाके में स्थित पुगोडा में एक खाली जमीन पर आज एक मामूली विस्फोट होने की जानकारी मिली;
By : एजेंसी
Update: 2019-04-25 14:21 GMT
कोलंबो। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाके में स्थित पुगोडा में एक खाली जमीन पर आज एक मामूली विस्फोट होने की जानकारी मिली है। पुलिस ने यह कहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को ईस्टर के दिन हुए धमाके के चार दिन बाद हुए इस विस्फोट के बारे में हालांकि, पुलिस ने ज्यादा जानकारी नहीं दी।
ज्ञात हो कि चार दिन पहले ईस्टर के दिन रविवार को कई जगहों पर हुए सिलसिलेवार विस्फोटों में 359 लोग मारे गए थे और सैकड़ों घायल हुए थे। श्रीलंका में एक दशक पहले समाप्त हुए गृहयुद्ध के बाद यह पहली ऐसी घटना थी।