बिहार में 2 देसी कार्बाइन के साथ नाबालिग गिरफ्तार

बिहार के जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने एक नाबालिग को दो देसी कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया है;

Update: 2021-02-04 01:59 GMT

जहानाबाद। बिहार के जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने एक नाबालिग को दो देसी कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग यहां कार्बाइन बेचने के लिए आया था। जहानाबाद नगर थाना प्रभारी रविभूषण ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने स्पोर्टस् कॉम्प्लेक्स, मलयचक के पास से एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से स्थानीय कारीगरों द्वारा तैयार की गई दो देसी कार्बाइन (थ्रनेट) बरामद की गई।

उन्होंने कहा कि नाबालिग से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि यह कार्बाइन कहां से लेकर आया था और किसे आपूर्ति की जानी थी।

Full View

Tags:    

Similar News