राजकीय कृषि विद्यालय में उत्तर प्रदेश के मंत्री वरिष्ठ प्रावधिक सहायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए

उत्तर प्रदेश के मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश शासन सूर्य प्रताप शाही द्वारा आज राजकीय कृषि विद्यालय में वरिष्ठ प्रावधिक सहायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में जो नीतिगत जनकल्याणकारी निर्णय लिए जा रहे हैं;

Update: 2022-12-24 20:59 GMT

-सुरेन्द्र सिंह भाटी

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश शासन सूर्य प्रताप शाही द्वारा आज राजकीय कृषि विद्यालय में वरिष्ठ प्रावधिक सहायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के हित में जो नीतिगत जनकल्याणकारी निर्णय लिए जा रहे हैं।

उन्हें धरातल पर उतारने का कार्य कृषि विभाग का है सभी नवनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का दायित्व है कि कृषक बंधुओं के हितार्थ सभी योजनाओं का क्रियान्वयन पूरी इमानदारी एवं नेक नियति के साथ किया जाए जो पात्र किसान हो उन्हें सही समय पर योजनाओं की जानकारी देकर पूरी तरह से लाभान्वित किया जाए कोई भी पात्र शासन की योजनाओं से वंचित न रहे जनपद बुलंदशहर एक कृषि प्रधान जनपद है यहां किसानों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिक स्तर पर कराया जाएगा।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि सभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रावधिक सहायक नई- नई तकनीक के माध्यम से किसानों के हित मे कार्य कर उनके उन्नति के लिये कार्य करे इस अवसर पर सांसद डॉ0 भोला सिंह,जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अनिल सिसोदिया,विधायक सदर प्रदीप चौधरी, अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान विकास परिषद द्वारा भी संबोधित किया गया।

इस अवसर पर विधायक सिकंदराबाद लक्ष्मी राज सिंह,विधायक डिबाई चंद्र पाल सिंह, विधायक स्याना देवेंद्र सिंह, संघटन के पदाधिकारी, वरिस्ठ अधिकारी एवं अन्य गड़मान्य व्यक्ति ,आदि उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News