मंत्री महदेले एम्स में भर्ती

मध्यप्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री कुसुम महदेले को पूरे शरीर में जलन की शिकायत के बाद राजधानी भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती किया गया है;

Update: 2017-09-16 15:08 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री कुसुम महदेले को पूरे शरीर में जलन की शिकायत के बाद राजधानी भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती किया गया है।

सुश्री महदेले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि उन्हें कल सुबह एम्स में भर्ती किया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल देर शाम उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों से मंत्री की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

सूत्रों के मुताबिक चिकित्सकों ने सुश्री महदेले को किसी दवाई के दुष्प्रभाव के कारण ये समस्या होने की आशंका जताई है।

चिकित्सकों ने उनके खून की जांच कराई है, जिसकी अभी रिपोर्ट नहीं आई है। सुश्री महदेले को दो से तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Tags:    

Similar News