मंत्री ने अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस की छुट्टी खत्म करने पर सवाल उठाये

 उत्तर प्रदेश के दिव्यांग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने डा0 भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस की छुट्टी खत्म करने पर अपनी ही सरकार पर सवाल खडा कर दिया।;

Update: 2017-12-06 13:07 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के दिव्यांग कल्याण मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने डा0 भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस की छुट्टी खत्म करने पर अपनी ही सरकार पर सवाल खडा कर दिया।

 राजभर ने आज यहां कहा कि लगता है कि राज्य सरकार का केन्द्र से महापुरूषों के अवकाश के बारे में तालमेल कम है, जिसका नतीजा है कि केन्द्र सरकार ने बाबा साहब डा0 भीम राव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर अवकाश घोषित किया है, जबकि प्रदेश सरकार ने इसे खत्म कर दिया है। उनका दावा है कि इसको लेकर दलितों में आक्रोश है।

उन्होने कहा,“ हम मांग करते हैं कि संविधान का निर्माण करने वाले महापुरूष के परिनिर्वाण दिवस के अवकाश को फिर से बहाल किया जाय ताकि जो असन्तोष है वह समाप्त हो ।’’ गौरतलब है कि डा0 अम्बेडकर की आज 61वीं पुण्यतिथि है।

Tags:    

Similar News