खनन माफियाओं ने किसान के खेत में बना दिए गड्ढ़े

पूर्व में कई बार शिकायत के बावजूद भी सिर्फ कागजों में सिमट कर रह जाती है प्रशासनिक कार्रवाई;

Update: 2023-02-13 03:51 GMT

रबूपुरा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खनन माफियाओं के हौसले इस कदर बुलन्द हैं कि अभी तक तो यमुना अधिसूचित भूमि उनके निशाने पर थी लेकिन अब किसानों के खेत तक नहीं सुरक्षित नहीं हैं।

माफियाओं ने एक किसान के लगभग 6 बीघा भूमि से खनन करते हुए मिट्टी चोरी कर गहरे गड्ढे बना डाले। जानकारी होने पर मामले की शिकायत पुलिस से कर कार्रवाई की मांग की गई है। उधर पुलिस मामले की जानकारी से इंकार करते हुए शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई का दावा कर रही है।

गांव भाईपुर निवासी एड0 जितेन्द्र शर्मा का आरोप है कि मेहंदीपुर माजरा स्थित गाटा संख्या 499 उनकी दादालाई भूमि है। जिसमें खनन माफियाओं ने जेसीबी से अवैध खनन कर वहां गहरे गडढे बना दिये हैं। जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है।

वहीं लोगों का कहना है कि पहले तो खनन माफियाओं के दर्जनों स्थानों पर यमुना अधिसूचित भूमि से करोड़ो की मिट्टी बेच डाली और अब किसानों की जमीनें इनके निशाने पर हैं।

पूर्व में भी कई बार माफियाओं के विरुद्ध शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है लेकिन माफियाओं से प्राधिकरण अधिकारी व स्थानीय प्रशासन के ताल मेल से मिट्टी खनन कारोबारियों पर कार्रवाई कागजों में सिमट कर रह जाती है।

Full View

Tags:    

Similar News